केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आधी रात को लगाए चौके-छक्के, विद्यासागर महाराज की प्रदर्शनी देख हुए अभिभूत
गुना : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुना क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना की यात्रा कर रहे है। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया रोज़ाना कई सभाओं में भाग ले रहे है व पार्टी में नए सदस्यों को शामिल कर रहे है। कल अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अपने कई कार्यक्रमों के बाद जैन समाज द्वारा आयोजित उनके प्रमुख धर्म गुरु “विद्यासागर जी महाराज “ के जीवन यात्रा चित्र प्रदर्शनी व जैन प्रीमियर लीग में शामिल हुए।
“विद्यासागर की जीवन यात्रा चित्र प्रदर्शनी” देखकर अभिभूत हुए सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया “विद्यासागर की जीवन यात्रा चित्र प्रदर्शनी” को देखकर अभिभूत हो गए। देर रात में कार्य्रकम स्थल पहुंचने के बाद भी केंद्रीय मंत्री लंबे समय तक धर्मगुरु की तस्वीरों को देखते रह गए। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैने सोचा था कि मैं आऊंगा और तीन-चार मिनट प्रदर्शनी को देखकर अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाऊंगा। अभी भी मेरे एक या दो कार्यक्रम बाकी है। इस पंडाल में प्रवेश करते ही आचार्य विद्यासागर महाराज जी की बाल अवस्था से लेकर अंतिम यात्रा तक उनके संपूर्ण जीवन की विवेचना इतनी सुंदर तरीके से प्रस्तुत की गई है कि मैं उन्हे विस्तार से देखे बिना नही रह सका और समय का पता ही नही चला। हर एक नौजवान इस प्रदर्शनी को केवल देखकर समझना नहीं, बल्कि अंतर आत्मा में इसे धारण करना है कि, कैसे एक व्यक्ति जिंदगी का सफर सिद्धांतों के साथ तय करता है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, विद्यासागर महाराज हम सब के लिए एक केवल धार्मिक स्रोत नहीं लेकिन जीवन की एक प्रेरणा है।
देर रत सिंधिया ने खेला क्रिकेट
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि, मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चरणों में नमन करने का मौका कई बार प्राप्त हुआ। अंतिम बार भोपाल में जब उन्होंने मुझे आशीर्वाद प्रदान किया था, वो स्मरण मेरी जिंदगी के आखिरी समय तक मेरे साथ रहेगा।” इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जैन समाज द्वारा आयोजित “जैन प्रीमियर लीग” में खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला। इस दौरान रात 12 बजे केंद्रीय मंत्री ने चौके-छक्के लगाए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी गुना यात्रा के दौरान लगातार सुबह 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक अलग-अलग क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और लोगों से मिल रहे है। 16 मार्च को केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह शिवपुरी से निकले थे और 11 कार्यक्रमों को पूरा कर गुना पहुंचे थे। उनका 16-18 घंटे एक्टिव रहना कार्यकर्ताओं में भी जोश भर रहा है।