यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कन्यापूजन किया तत्पश्चात मंत्रीजी एवं मंचासीन पदाधिकारियों का एसडीएम संतोष मुद्गल एवं तहसील दार द्वारा पुष्पहारो से सम्मान किया गया। नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने नगर बरेली को वर्षों की प्रतीक्षा के वाद जीर्ण-शीर्ण अवस्था में एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों को करोड़ों रूपए की सौगात नवीन भवन निर्माण के लिए दी।
राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के द्वारा आज भूमिपूजन किया गया।
एसडीएम संतोष मुद्गल के अथक प्रयासों की परिणाम है जो भव्य ओर विकसित भवन का निर्माण किया जा रहा है।नवीन कार्यालयों के भूमिपूजन से नगर की जनता अत्यंत प्रसन्न हैं।एस डी एम संतोष मुद्गल ने वताया कि इस भवन में सभी विभागों का काम काज होने से जनता को अधिक लाभ मिलेगा अभी दूर-दूर कार्यालय होने से जनता को काफी परेशानियां होती थी उससे निजात मिलेगी।नवीन भवन निर्माण की समस्त रूप रेखा एवं निर्माण की समय सीमा मंत्रीजी के समक्ष रखी।एवं इससे जनता को होनेवाले लाभ से अवगत कराया। राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने अपने उद्बोधन में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर सराहना की।वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी तारीफ की।
नवीन अनुविभागीय राजस्व कार्यालय की रूपरेखा के विषय में वताया गया कि 15महिनो के अन्दर भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसमें प्रशासकीय स्वीकृत राशि 1606.80 लाख एवं तकनीकी स्वीकृत राशि 792.29 रूपए की लागत से 3630वर्गमीटर क्षेत्र में ठेकेदार मैसर्स एम ए कन्सट्रक्शन के द्वारा 15माह की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिसमें अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय के साथ संयुक्त सभी विभागों के कार्य संचालित होंगे एवं सभी विभागों के कामकाज दस्तावेजों के रखरखाव के लिए सर्व सुविधायुक्त रूमो का निर्माण किया जायेगा। मंचासीन नगरपरिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी,एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जोधाराम , उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत,पवन रधुवंशी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,हीरेन्द्र मालवीय एवं पदाधिकारी गण थे।