छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और स्वच्छ भारत मिशन के सारे मापदंडों पर पूरा उतरते हुए छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी ने ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में आकर फाइव लीफ रेटिंग हासिल की है। स्वच्छता में फाइव लीफ रेटिंग पाने वाला ग्राम सावरवानी का वेदिका हिल्स होम स्टे देश व प्रदेश का पहला होम स्टे बन गया है। सोमवार को छिंदवाड़ा में होने वाले सादे समारोह में प्रमाण पत्र होम स्टे संचालक को दिया।
सुविधाओं के लिए स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम की शुरुआत
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुधीर कृषक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता विभाग ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसोर्ट, होम स्टे, धर्मशाला आदि में सुविधाओं के लिए स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम की शुरुआत की है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा के सारे होम स्टे में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम को आंकने के लिए जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के निर्देशन में किया गया है।
वेदिका हिल्स होम स्टे उन सारे पैरामीटर को पूरा करता है
समिति ने छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्राम सावरवानी में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम का सर्वे किया और पाया कि ग्राम में कमलेश यदुवंशी द्वारा संचालित वेदिका हिल्स होम स्टे उन सारे पैरामीटर को पूरा करता है, जो सुरक्षित स्वच्छता के लिए आवश्यक हैं। इस सर्वे के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने सावरवानी के वेदिका हिल्स होम स्टे को ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में फाइव लीफ रेटिंग का प्रमाण पत्र दिया है। यह प्रमाण पत्र सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा एक सादे समारोह में वेदिका हिल्स होम स्टे संचालक को प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश व प्रदेश में यह पहला होम स्टे है जिसे जिले की फाइव लीफ रेटिंग मिली है।
सवारवानी में 4 होम स्टे बन चुके है 6 और बन रहे हैं
होम स्टे के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर बुकिंग की जा सकती है। एक दिन के लिए 3000 रुपए किराया है। सवारवानी में 4 होम स्टे बन चुके है 6 और बन रहे हैं। होम स्टे से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। सावरवानी में स्टे करने वाले पर्यटक अनहोनी गर्म कुंड, अनहोनी मेला, सप्तधारा, चांवलपानी के निकट स्थित खारा पानी दैविक कुंड, मां विज्यासन मंदिर (सालए माता), घोघरा वाटरफाल, तामिया, पातालकोट, मौनीबाबा की पहाड़ी के साथ झिंगरिया वाटरफाल घूम सकते हैं। साथ ही सावरवानी पर्यटन गांव में पचमढ़ी आने-जाने वाले पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश व आदिवासी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिल सकेगा जो और सही मायने में ग्रामीण पर्यटन से जोड़ेगा।
क्या है ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम
ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के माध्यम से पर्यटन स्थल व उसके आसपास स्थित होटलों, होम स्टे और रिसॉर्ट्स के मालिकों को सुरक्षित और हरित स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना है। रेटिंग प्रणाली का उद्देश्य वैज्ञानिक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और पर्यटन उद्योग अर्थात होटल, रिसॉर्ट्स और होम स्टे में सुरक्षित स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसके लिए होने वाले सर्वे में 100-130 अंक प्राप्त करने वाली संस्थाओं को 1-लीफ स्टेटस, 130-180 अंक वाली संस्थाओं को 3-लीफ स्टेटस का दर्जा दिया जाता है, वहीं 180-200 के बीच स्कोर करने वाली संस्था को 5-लीफ स्टेटस के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलता है। छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्राम सावरवानी के वेदिका हिल्स होम स्टे को सर्वश्रेष्ठ अंक मिले हैं।
जानिए पर्यटन ग्राम सावरवानी को
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया का ग्राम सावरवानी छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर झिरपा से 4 कि.मी. अंदर है। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यहां होम स्टे बनाए हैं, जो दुनिया भर के पर्यटकों को पंसद आ रहे हैं। ग्राम सावरवानी में देशी-विदेशी पर्यटक छुट्टियां बिताने आ रहे हैं और पर्यटक यहां की लोक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। स्थानीय खान-पान, आदिवासी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सावरवानी के आसपास के पहाड़ और जंगल सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुये हैं।