Let’s travel together.

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, इन राज्यों की 60 सीटों पर हो रही चर्चा

0 33

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 10 राज्यों की 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा हो रही है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल पहुंच गए हैं,राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चलते दिल्ली नहीं आ पाए हैं.छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तेलांगना, केरल, लक्षद्वीप, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर की लोकसभा सीटों और उनके उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हो रही है.

दरअसल, उत्तर के मुकाबले दक्षिण में खुद को ज्यादा मजबूत मान रही कांग्रेस वहीं से उम्मीदवारों के नाम पहले तय करना चाहती है. साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल उत्तर पूर्व के राज्यों से और छतीसगढ़ से गुजरे हैं, इसलिए वहां के उम्मीदवार भी पहले चुने जा रहे हैं.

असम, बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में अब तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो सकी है. वहीं राजस्थान और एमपी से यात्रा आखिर में गुजरी है. अगले कुछ दिन यात्रा गुजरात में है, इसलिए वहां के उम्मीदवारों के लिए सीईसी बाद में होगी.

दिल्ली के तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम होंगे तय

वहीं यूपी में गठबंधन में देरी के चलते और अमेठी रायबरेली पर अंतिम फैसला नहीं हो पाने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक ही नहीं हो सकी. दिल्ली में गठबंधन फाइनल है, इसलिए यहां के तीन उम्मीदवार आज तय हो जाएंगे.

चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल, अलका लाम्बा, संदीप दीक्षित, नार्थ वेस्ट से उदित राज, राजेश लिलोठिया, राजकुमार चौहान नॉर्थ ईस्ट से अरविंदर लवली, रागिनी नायक और संदीप दीक्षित के नाम स्क्रीनिंग कमेटी ने भेजे हैं.

वायनाड से राहुल गांधी का नाम भेजा गया

केरल के वायनाड से राहुल गांधी का नाम स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी में भेजा है. अहम सवाल ये है कि अगर सभी बड़े नेताओं को चुनाव लड़ने को कहा जाता है तो राहुल गांधी के करीबी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलफूजा से लड़ने पर तमाम नेताओं की नजर है.

छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनन्दगांव से, ताम्रध्वज साहू दुर्ग से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने अस्पताल में भर्ती पत्नी के चलते चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रेंज आफिसर अरविंद अहिरवार सेंट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित     |     प्रचार रथ को किया रवाना,मडिया बांध के 13 ग्रामों में करेगा प्रचार जिन्हें मिलेगा सिंचाई का लाभ     |     वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह ने फिल्म कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811