सुरेंद्र जैन धरसींवा रायपुर
गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड सिलतरा में 53 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक चेलकर – सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विवेक चेलकर द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराकर सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाने के साथ हुआ। इसके उपरांत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक उपाध्यक्ष डॉ. आकाश पेरिंगोथ ने मुख्य अतिथि एवं सभी अधिकारीगण को सुरक्षा सप्ताह में की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए प्रतिभागियों के प्रदर्शन का अवलोकन कराया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया एवं कर्मयोगी दिलीप टिकरिया ने छत्तीसगढ़ी में सुरक्षा गीत सुनाया। श्री विवेक अग्रवाल सीओओ(जीपीआईएल) ने अपने संदेश के माध्यम से सुरक्षा के महत्व के समझाया एवं इस वर्ष की थीम ई एस जी उत्कृष्टता के लिए नेतृत्व पर प्रकाश डाला तथा सुरक्षा विभाग को एस पिलर पर आने वाले समय मे विशेष ध्यान देने एवं नशा रोकने के सुझाव दिये। निदेशक श्री विनोद पिल्लई ने सभी विभाग प्रमुख को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि श्री विवेक चेलकर ने सभी को 53 वे सुरक्षा दिवस की बधाई दी साथ ही साथ कर्मचारियों को सुरक्षा कार्यक्रम में उनकी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया,गोदावरी पावर एंड इस्पात को शून्य दुर्खटना का लक्ष्य रखने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन राजकुमार सोनवाने ने किया। कार्यक्रम में संजय गुप्ता, विनय शांडिल्य, राहुल करवाल, के वी एस के एस एन रविन्द्र,प्रेम प्रकाश शुक्ला,आर.डी गुप्ता, अजय कुमार जैन एवं सभी अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।