भोपाल।मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय ने रबी विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए पंजीयन की अवधि दिनांक 01.03.2024 तक निर्धारित की गई थी, किन्तु अभी तक विगत वर्ष की तुलना में किसान पंजीयन कम हुए है। प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय का अवसर प्रदान करने हेतु किसान पंजीयन की अवधि दिनांक 06.03.2024 तक बढ़ाई जाती है।