Let’s travel together.

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की थी महिला की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

0 424

बरेली पुलिस ने कियाअंधे कत्ल का पर्दाफाश, खैरी बुलाखीचंद के नाले में बोर में भरकर फेंकी थी महिला की लाश
यशवंत सराठे बरेली  रायसेन

जिले के बरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरी बुलाखी चंद के नाले में 22 फरवरी को बन्द बोरे में मिली महिला की लाश की अंधेकत्ल की गुत्थी को बरेली पुलिस ने सुलझा लिया है ।इस महिला के अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए बरेली पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। बरेली पुलिस ने इस मामले में आरोपी नेपाल सिंह राजपूत पिता हरनाम सिंह राजपूत 55 वर्ष निवासी सेमरी टिप्पा हाल निवास राजपूत कॉलोनी चेनपुर रोड बरेली को गिरफ्तार किया है ।बरेली थाने के टीआई विजय कुमार त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पकड़े गए आरोपी नेपाल सिंह राजपूत ने पूछताछ में यह खुलासा किया है कि उसकी महिला लक्ष्मीबाई से करीब 3 माह पहले से जान पहचान थी।जिसके चलते आपसी सहमति से शारीरिक संबंध भी बने थे।
इसके बाद लक्ष्मीबाई द्वारा मुझसे ₹50000 की मांग की जा रही थी। रुपए नहीं देने पर वह थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दे रही थी ।जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। घटना वाले दिन वह लक्ष्मी बाई को रुपए देने का कहकर बाइक से चारगांव के सुनसान जगह पर ले गया ।जहां पर लक्ष्मीबाई का मुंह गला दबाकर हत्या कर दी। और उसके शव को बोरे में बंद करके खैरी बुलाखी चंद के एक खेत के नाले में ठिकाने लगाने फेंक आया। थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी नेपाल सिंह राजपूत ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है ।आरोपी से मृतका का मोबाइल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। आरोपी नेपाल सिंह के खिलाफ हत्या भादवि की धारा 302 के तहत केस रजिस्टर्ड कर उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसकी जमानत नामंजूर होने के बाद जेल बरेली भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811