PM मोदी आज करेंगे सांची रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन, कार्यक्रम में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल भी होंगे शामिल
रायसेन। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। जिसमें करीब 41 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करने वाले हैं। इसमें देश के 544 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए चुने गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इनमें से एक सांची रेलवे स्टेशन है जिसका आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। वहीं आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल शामिल होंगे।
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी जिले के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर नया रूप दिया जा रहा है। जिसके तह पीएम मोदी आज सांची रेलवे स्टेशन का वर्चुअली पुनर्विकास उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का भी सौगात देंगे। सांची के रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे। इसके साथ ही इन 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।