खरगोन। खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम कैली में आज एक फुटवियर की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। रहवासी घर में ही फुटवियर की दुकान होने से परिवार के चार लोग आग से बुरी तरह झुलस गए। घर और दुकान में आग लगने से गर्भवती महिला करीब 70 प्रतिशत से अधिक बुरी तरह से झुलस गई। जबकि महिला के दो मासूम बच्चे सहित पति भी आंशिक रूप से झुलस गया। हादसे के बाद चारो घायलों को उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल लाया गया जहां से पेट में पल रहे सात माह की 30 वर्षीय गर्भवती घायल महिला पुष्पा बाई को इंदौर रेफर किया गया है। वहीं आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं आग लगने का कारण घर में पूजा करने के लिए लगाए गए दीपक की आग से अचानक प्लास्टिक के जूते और चप्पलों ने आग पकड़ ली। जिसके बाद आग पूरे दुकान और घर में फैल गई।
बताया जा रहा है कि ग्राम केली में गांव के ही मिश्रीलाल सिसोदिया द्वारा अपने घर में ही जूते चप्पल की दुकान खोल रखी थी। जिससे घर और दुकान के अगले हिस्से में तेजी से आग फेल गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। जिसके बाद फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं खरगोन जिला अस्पताल में तीन वर्षीय वेदांशी और पांच वर्षीय रुद्रांश के साथ उनके पिता कन्हैया का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।