Let’s travel together.
Ad

माधव नेशनल पार्क अफसरों ने रूकवा दिया 20 करोड़ से बनने वाली सड़क का काम

0 48

 

– 12.5 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम रूकने से चार तहसीलों के लोग परेशान

– दो विभागों में उलझ गई सड़क

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी शहर की हवाई पट्टी से कोटा-झांसी फोर लाइन हाईवे को जोड़ने वाली झांसी लिंक रोड का काम माधव नेशनल पार्क के अधिकारियों ने रुकवा दिया है। लगभग 20 करोड रुपए की बजट से बन रही इस रोड से प्रतिदिन हजारों लोगों का निकलना होता है लेकिन काम बंद होने से रोड की हालत बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है। इस सड़क मार्ग से चार तहसीलों के लोग जिसमें शिवपुरी सहित करैरा, पिछोर, खनियांधाना के लोग इसी रोड से जिला मुख्यालय आते-जाते हैं क्योंकि यही एक रास्ता है। इसके अलावा शिवपुरी से यूपी जाने के लिए झांसी फोरलेन लाइन मार्ग पर भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है लेकिन नेशनल पार्क के अधिकारियों की मनमानी के कारण पिछले दो महीने से इस रोड के निर्माण का काम रुकवा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने 12.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण काम यहां पर शुरू किया था। पूर्व में भी यहां पर रोड थी लेकिन अब यहां पर नई डीपीआर प्लान बनाकर चौड़ीकरण करते हुए नए टेंडर निकाले गए थे। करीब 20.28 करोड रुपए की लागत से रोड बनाई जा रही थी। लेकिन पिछले दो महीने से यहां पर नेशनल पार्क के अधिकारियों ने इस काम को रखवा दिया है। अब इस रोड से निकलने वाले लोगों परेशान हैं

नेशनल पार्क के अफसरों की मनमानी-

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि इस रोड पर अच्छा भला काम चल रहा था। लेकिन करीब दो महीने पहले माधव नेशनल पार्क के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को बुलाकर काम रूकवा दिया गया। नेशनल पार्क के अधिकारियों ने नई परमीशन लेकर काम करने की बात कही। पार्क अधिकारियों द्वारा काम रूकवा दिए जाने से काम लटक गया। अब उखड़ी हुई सड़क दयनीय हालत में है। हजारों लोगों की इस रोड से आवाजाही है। शिवपुरी के लोगों को उप्र के झांसी जाना हो तो इसी मार्ग से फोरलेन हाईवे तक जाना होता है लेकिन अब खराब सड़क के कारण सब परेशान हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध बांकड़े जी हनुमान मंदिर होने की वजह से हजारों श्रद्धालु मंगलवार को इसी सड़क से जाते हैं। वहीं नेशनल पार्क का मुख्य गेट भी इसी सड़क पर है। टूरिस्ट भी जब यहां आते हैं तो खराब सड़क से निकलते हैं।

अब परमीशन में उलझे पीडब्ल्यूडी के अफसर

शिवपुरी पीडब्ल्यूडी के ईई धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि नेशनल पार्क द्वारा सड़क निर्माण का काम करीब दो महीने पहले रूकवा दिया। कई बार हमने नेशनल पार्क के अधिकारियों से बात की लेकिन कोई अधिकारी सही बात बताता ही नहीं। काम चालू कराने के लिए हमने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। इसके बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया है। अब नेशनल पार्क अफसरों द्वारा सड़क का काम रुकवाने से आम जनता पर सीधा असर पड़ रहा है। सड़क पूरी तरह से उखड़ी है। सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। लोगों को संभलकर 12.50 किमी का सफर करना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811