सी एल गौर
भाजपा नेता मुदित शेजवार को कथा पंडाल में अपने साथ बैठा देख आश्चर्य में पड़े आम श्रद्धालु
रायसेन । जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान पर विगत 3 अप्रैल से चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की शिव महापुराण कथा के आयोजन में बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ गौरीशंकर शेजवार के सुपुत्र एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुदित शेजवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सेवा भाव की भावना को मन में रखते हुए शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए दशहरा मैदान पहुंचे। इतना ही नहीं मुदित शेजवार वीआईपी दर्शक दीर्घा में ना जाकर पांडाल में जहां हजारों श्रद्धालु कथा का आनंद ले रहे थे उनके बीच में जाकर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कथा सुनने के लिए बैठे जैसे ही मुझे शेजवार को आम दर्शकों ने देखा तो वह आश्चर्य में पड़ गए कि इतने बड़े नेता और हम लोगों के साथ कथा सुन रहे हैं यही है सच्ची सेवा और सेवा भावना इस प्रकार की चर्चाएं वहां पडाल में मौजूद आम दर्शकों में चलती रही।
इससे साफ स्पष्ट होता है कि इस प्रकार के पुनीत धार्मिक आयोजनों में नेता नहीं सेवक की भूमिका में एक बड़े स्तर के व्यक्ति को रहना चाहिए भगवान के यहां कोई छोटा होता ना कोई बड़ा सभी को एक समान देखते हैं उनके सामने ना कोई वीआईपी है और ना कोई गैर बीआईपी वह तो भागवत कथा के आखिरी पंडाल में पंडाल में भी कोई भी भक्त कथा सुनता है तो सबसे ज्यादा लाभ भगवान की ओर से ऐसे ही भक्तों को प्राप्त होता है। भाजपा नेता मुदित शेजवार ने अपने समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें यहां शिव महापुराण कथा के आयोजन में सेवा भाव के साथ भूखों को भोजन और प्यासे को पानी की व्यवस्था करवाने में सहयोग करना है यही भगवान की सच्ची सेवा है। भगवान भोलेनाथ तो तीनों लोकों के नाथ उनकी कृपा सभी भक्तों पर बराबर बनी रहती है उन्होंने श्रोताओं के बीच बैठकर ध्यान पूर्वक शिव महापुराण की कथा को सुना और आत्मसात किया। पांडाल में भी श्रोता भाजपा नेता मुदित शेजवार को दर्शकों में बैठा हुआ देख सराहना करते देखे गए।