Let’s travel together.
Ad

ED के समन के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव

0 22

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर चर्चा आज होगी। विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ”यह तथाकथित शराब घोटाला कोई घोटाला ही नहीं है. वे (भाजपा) निष्पक्ष जांच नहीं करना चाहते। इस घोटाले की आड़ में आप के सभी नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य किसी न किसी तरह से दिल्ली सरकार को गिराना है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा का यह पांचवां बजट सत्र है। विधानसभा में यह प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अब समाप्त हो चुकी शराब नीति की चल रही जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को एक बार फिर छठी बार तलब करने के बाद आया है।

केजरीवाल, जिन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने आप विधायकों को तोड़ने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों का उपयोग करके उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की।

केजरीवाल को 19 फरवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले, उन्हें इस साल 2 फरवरी, 18 जनवरी और 3 जनवरी को और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को बुलाया गया था। मुख्यमंत्री लगातार इन नोटिसों को “अवैध” बताते हैं।

छठा समन ईडी द्वारा दायर शिकायत पर दिल्ली की एक अदालत की प्रतिक्रिया के बाद आया है, जिसमें केजरीवाल को पेश होने का निर्देश दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रथम दृष्टया, AAP प्रमुख अनुपालन करने के लिए “कानूनी रूप से बाध्य” हैं। “शिकायत की सामग्री और रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री से, प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा 174 के तहत अपराध बनता है और आरोपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार हैं…”

न्यायाधीश ने कहा, “तदनुसार, आईपीसी की धारा 174 के तहत अपराध के लिए आरोपी अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी, 2024 के लिए समन जारी करें।” विशेष रूप से, AAP के प्रमुख नेताओं-सत्येंद्र जैन, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में जेल में डाल दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811