ग्वालियर। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग के आदिवासी इलाकों में भी अब 103 नई आंगनबाड़ियां खोली जाएगी। प्रधानमंत्री जनजाती आदिवासी न्याय महाअभियान कार्यक्रम के तहत भारत सरकार ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति दी है। इसमें प्रदेश की सबसे पिछड़ी जनजातियों में सहरिया जनजाती शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रदेश में कुल मिलाकर 194 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति दी गई है। इनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के 103 आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल हैं। इन नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों के बच्चों को आंगनबाड़ी के माध्यम से उचित पालन-पोषण में सहायता मिलेगी।