उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित भव्य राम मंदिर और BKT थाने को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरी चिट्ठी राजधानी लखनऊ स्थित एक रेस्टोरेंट में मिली है। धमकी भरी चिट्ठी में भव्य राम मंदिर और BKT थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में आगे देश विरोधी नारे सहित आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए हैं। इन सब के अलावा चिट्ठी में एक युवती का नंबर भी लिखा गया। वहीं धमकी भरी चिट्ठी में भव्य राम मंदिर और BKT थाने को बम से उड़ाने की बात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जा रही है।