Let’s travel together.

इजराइल के ‘विनाशकारी प्लान’ से उसके ‘अपने’ भी घबराए, की ये मांग

0 23

गाजा में हो रहे इजराइली हमलों में लगातार फिलिस्तीनी आम नागरिकों की जानें जा रही हैं. UN और दुनिया के तमाम मानव अधिकार संगठनों की अपील के बाद भी इजराइल की आक्रामकता में कोई कमी नहीं आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा का 80 फीसदी पब्लिक स्ट्रक्चर इजराइल के हमलों में नष्ट हो गया है. अब इजराइल ने अपने हमले मिस्र-गाजा बॉर्डर ‘रफा’ पर भी शुरू कर दिए हैं. जिसके बाद अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर इजराइल का समर्थन करने वाले देश भी उसके खिलाफ होते नजर आ रहे हैं.

रफा में 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी शरण लिए हुए हैं. ये सभी शरणार्थी इजराइल हमलों से बचने के लिए यहां आए थे अब इजराइल ने यहा भी हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल के रफा ऑपरेशन की योजना की खबरों के बीच कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नेताओं ने गुरुवार को एक जॉइंट बयान में सीजफायर का अह्वान किया है.

रफा में इजराइली कार्रवाई पर चिंता

तीनों देशों के ओर से जारी जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम ऐसी खबरों से चिंतित हैं कि इज़राइल रफा में जमीनी हमले की योजना बना रहा है. रफा में इजराइल का सैन्य ऑपरेशन विनाशकारी होगा.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि नागरिकों से इलाका खाली कराने के बाद इजराइल रफा में हमास के खिलाफ हमले करेगा. बता दें दक्षिणी गाजा से विस्थापित हुए गाजावासियों के लिए रफा अंतिम स्थान हैं.

“सीजफायर एकतरफा नहीं हो सकता है”

बयान में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इजराइल से रफा पर हमले न करने की अपील की है. हालाकि बयान में ये भी कहा गया है कि सीजफायर एक तरफा नहीं हो सकता है, हमास को शेष बंधकों को छोड़ना होगा. बयान में कहा गया है, नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इजारइल हमास के हमले का बदला फिलिस्तीनी नागरिकों की जान लेकर नहीं ले सकता है. गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम की आवश्यकता है.

IDF प्रमुख ने गाजा में ग्राउंड इंवेजन शुरू करने से पहले ऐलान किया था हम अपने नागरिकों को रिहा कराने और हमास को खत्म करने के लिए ऑपरेशन शुरु कर रहे हैं. जंग के 131 दिन बीत जाने के बाद भी इजराइल इन दोनों में से एक भी लक्ष्य को नहीं पूरा कर पाया है. लेकिन उसके हमलों में अब तक करीब 29 हजार नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें ज्यादातर महीलाएं और बच्चें हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811