Let’s travel together.
Ad

पुलिस का हेलमेट सीटबेल्ट जागरूक अभियान

0 40

 
देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

सांची पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भोपाल रोड पर चैक पाइंट पर दुपहिया चार पहिया वाहनों की हेलमेट सीटबेल्ट को लेकर सघन जांच अभियान चलाया तथा उल्लंघन करने वालों को समझाइश देते हुए चालानी कार्रवाई की जिससे वाहन चालकों में खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार नगर के भोपाल रोड स्थित सांची पुलिस के चैक पाइंट पर सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट एवं सीट बेल्ट को लेकर सघन जांच अभियान शुरू किया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने जागरूक करते हुए समझाइश दी गई तथा चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया । अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक किया गया तथा कहा गया वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के साथ अपनी सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का आवश्यक रूप से पालन किया जाना चाहिए जिससे सुरक्षित रह सके अधिकांश दुर्घटना में हेलमेट न होने तथा सीटबेल्ट न लगाने से दुर्घटना में गंभीर घायल होकर तथा जान गंवानी पड़ती है इससे सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन किया जाना चाहिए । तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर जुर्माना भुगतना पड़ सकता है धीमी गति से वाहन चलाये वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं । उच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए । इस अवसर पर प्रभारी थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी ने बताया कि मप्र शासन तथा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सुरक्षित रहने के लिए वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही जागरूक किया जा रहा है कि वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से लगाएं तथा चार पहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट लगाये जिससे सुरक्षित रह सके एवं शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं बच्चों से वाहन न चलवाये नियंत्रित गति से वाहन चलाकर स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने के प्रयास किए जाएं ।यह अभियान लगातार चलाया जाएगा तथा चालानी कार्रवाई की जायेगी ।जांच करते हुए पुलिस ने सुरक्षा हेतु पप्लेट भी बांटे तथा हाथ में हेलमेट रखकर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने जागरूक किया गया एएसआई रमेश जालवान एएसआई राजेश बड़गुजर एएसआई संजय कुमार,शैलेन्द्र सोलंकी, सैनिक शुभम् यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811