Let’s travel together.

वैश्यों की एकजुटता और संपर्क व संवाद लगातार बनाए रखना संगठन का उद्देश्य- उमाशंकर गुप्ता

0 38

– वैश्य महासम्मेलन का जिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य समाज बंधुओ में एकजुटता और संपर्क व संवाद लगातार बनाए रखना है। हर सुख दुख में वैश्य बंधु एकजुट रहे। एक दूसरे के सहभागी रहे और मजबूत बने इसी उद्देश्य को लेकर वैश्य महासम्मेलन काम कर रहा है। श्री गुप्ता ने यह बात शिवपुरी में वैश्य महासम्मेलन के जिला सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। यह सम्मेलन नक्षत्र रिसोर्ट एंड गार्डन में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य एकजुटता को लेकर वर्ष भर की रूपरेखा का कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की पूरी सूची है। इसके अलावा वैश्य महासम्मेलन हर साल निशुल्क कैलेंडर प्रकाशित करता है जिसमें सामाजिक एकजुटता को लेकर पूरे कार्यक्रम दिए गए हैं। इस तरह से वैश्य बंधुओं में एकता व आत्मीयतिता बनी रहे और विभिन्न कार्यक्रम होते रहे यही इस सम्मेलन का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आज मध्य प्रदेश के हर तहसील स्तर पर संगठन है और मध्य प्रदेश की ४३५ तहसीलों में सक्रिय संगठन का नेटवर्क है। अब उद्देश्य है कि पंचायत स्तर तक वैश्य महासम्लेन का एक मजबूत नेटवर्क हो। श्री गुप्ता ने बताया कि भोपाल में एक पांच मंजिला वैश्य भवन का निर्माण किया जा रहा है। सभी समाज बंधुओं के सहयोग से यह भवन बन रहा है।
इस मौके पर शिवपुरी उपस्थित शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी वैश्य बंधुओ की एकजुटता देखने को मिली। उन्होंने सभी वैश्य बंधुओं का धन्यवाद किया। श्री जैन ने कहा कि वह शिवपुरी के विकास के लिए सतत सक्रिय हैं। आप सभी वैश्य बंधु मेरा साथ दें। इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भारत अग्रवाल ने कहा कि अभी हाल ही में वैश्य बंधुओं की एकजुट का परिणाम इस साल के विधानसभा चुनाव में दिखा है और हमारे वैश्य समाज से देवेंद्र जी विधायक बने हैं। भरत अग्रवाल ने एक समाज बंधुओं से इसी तरह की एकजुटता की अपील की। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा ने भी संगठन की रूपरेखा रखी और किस तरह से संगठन पूरे संभाग और जिला स्तर पर काम कर रहा है इसके बारे में पूरी जानकारी जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर विभिन्न वैश्य बंधुओं का सम्मान सम्मान समारोह रखा गया जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक बंधुओं को सम्मानित किया गया। इस मौके परवैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा शिवपुरी विधानसभा से निर्वाचित होने पर विधायक देवेंद्र जी जैन पत्ते वालो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री सिंघई अजीत जैन जिला अध्यक्ष शिवपुरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन तरुण अग्रवाल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री कमलेश बंसल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के इस कार्यक्रम में भरत अग्रवाल प्रदेश महामंत्री, देवेंद्र जैन खतौरा संभागीय अध्यक्ष, सिंघई अजीत जैन जिला अध्यक्ष शिवपुरी, लवलेश जैन चीनू युवा इकाई जिला अध्यक्ष, दुर्गेश गुप्ता युवा इकाई संभाग प्रभारी, सुभाष खंडेलवाल जिला प्रभारी शिवपुरी, ज्योति अनिल ड़ेंगरे महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष, रेणु अग्रवाल महिला इकाई संभागीय महामंत्री, रेखा अग्रवाल महिला इकाई जिला अध्यक्ष, शिवपुरी, अजय गुप्ता युवा इकाई जिला प्रभारी, राजेंद्र गुप्ता कार्यकारी जिला अध्यक्ष, सूरज जैन संगठन मंत्री, कमलेश बंसल जिला महामंत्री, हिमांशु अग्रवाल जिला महामंत्री, चौधरी अतुल कुमार जैन तंबाकू वाले जिला उपाध्यक्ष, रंजीत गुप्ता संभागीय मीडिया प्रभारी, तरुण अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,रमन अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव जैन जिला सूचना मंत्री, अनूप गोयल जिला उपाध्यक्ष, चिराग जैन युवा इकाई महामंत्री, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती तरुना नीखरा, सहित शिवपुरी जिले की तहसीलों पोहरी, बैराड़, नरवर, करेरा, पिछोर, रन्नौद, बदरवास, से आए हुए तहसील अध्यक्ष एवं तहसील पदाधिकारी सहित अनेक वैश्य बंधु शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के साथ देवरी पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत     |     पीएम श्री विद्यालय  में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई     |     जामिया अरबिया मदरसा में हुआ सालाना जलसा, बच्चों ने हम्द, नात व तकरीर की पेश     |     शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कराया जा रहा है एक्सपोजर विजिट      |     इंदौर में हुई राज स्तरीय विज्ञान,गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में शासकीय स्कूल सत्ती  के छात्र शिवा वंशकार  प्रथम स्थान पर     |     सोमवार से शुरू हो रहे है नवमी और ग्यारहवीं के वार्षिक परीक्षा     |     सायबर जागरूकता अभियान के तहतआयोजित साइबर संगोष्ठी     |     बसस्टैंड पर साइबर अपराध से सुरक्षा के उपायो की दी जानकारी      |     मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट शिल्पियों की पुणे की विरासत हाट में धूम     |     जिस कलोथरा पंचायत में देश का पहला पीएम जनमन आवास बना वहां पर सौर ऊर्जा से रोशन होगी गौशाला     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811