विनोद साहू बाड़ी रायसेन
सितंबर माह में बाड़ी थाने में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। और पुलिस तभी से नाबालिग की खोज में प्रयासरत रही ।
आँपरेशन मुस्कान में मिली कामयाबी
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देशन में आँपरेशन मुस्कान के तहत बाड़ी एसडीओपी श्रीमति आदिती बी सक्सेना के कुशल नेतृत्व और थाना प्रभारी कपिल गुप्ता की टीम टास्क मिलने पर सक्रिय भूमिका में आई और आधुनिक तकनीक संचार माध्यमों के जरिए आरोपी राहुल कुशवाहा 26 वर्ष निवासी बाड़ी को भोपाल से पकड़ा और नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपी को न्यायालय पेश किया । न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
इस टीम में मुख्य रूप से एसडीओपी आदिती बी थाना प्रभारी कपिल गुप्ता उपनिरीक्षक पदमा वरकड़े, प्रधान आरक्षक रोहित महालहा,प्रधान आरक्षक मोहनीश मिश्रा एवं आरक्षक अनिल अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।