इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक शादी के कार्यक्रम में रोबोट ने जमकर डांस किया है। इस डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रोबोट के इस डांस को देखकर सभी लोग चौंक गए। इस रोबोट के ऊपर एक स्क्रीन भी लगी हुई थी। जिसमें प्री वेडिंग शूट के फोटो प्ले हो रहे थे।
यह वीडियो हल्दी के फंक्शन का है। इंफोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर वैभव नागौरी के प्रयास से इस रोबोट को 15 से 20 दिनों में तैयार किया गया है। इंदौर में हल्दी फंक्शन में इस रोबोट के डांस को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई रोबोट के साथ वीडियो बना रहा था और सेल्फी भी ले रहा था।