Let’s travel together.

पीएम मोदी की जाति पर बोले राहुल गांधी- वो जन्मजात OBC नहीं

0 23

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस पीएम मोदी का जाति को लेकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जन्मजात ओबीसी नहीं थे. वो ‘सामान्य वर्ग’ में पैदा हुए थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति OBC में बदल दी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद ने ये बात कही.

राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था. वह गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे. इस समुदाय को साल 2000 में बीजेपी ने ओबीसी का टैग दिया था. उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था.’ राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अपने पूरे जीवन में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है.

नरेंद्र मोदी जी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, मोदी जी संसद में कहते हैं कि ओबीसी को भागीदारी की क्या जरूरत? मैं ओबीसी हूं. सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे. मोदी जी तेली कास्ट में पैदा हुए थे. आपलोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया और ये पूरी दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि मैं ओबीसी पैदा हुआ. मोदी जी कभी भी कोई ओबीसी से गले नहीं मिलते. वो किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते.

दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ बोलते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की तो पीएम मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं- अमीर और गरीब. अगर दो जातियां हैं तो आप क्या हैं? गरीब तो आप हैं नहीं! आप करोड़ों का सूट पहनते हैं. दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ बोलते हैं कि मैं ओबीसी वर्ग का आदमी हूं.

राहुल गांधी को कोई ज्ञान नहीं- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

पीएम मोदी की जाति पर दिए गए राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए. उनको यह नहीं मालूम कि तेली जाति के लोग किस वर्ग में आते हैं. तेली समाज के लोग ओबीसी वर्ग में आते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उसी समाज से हैं. राहुल गांधी को देश के बारे में, देश के समाज के बारे में कोई ज्ञान नहीं है.

.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811