– राशि मिलने से समूह की महिलाएं बन सकेंगी आत्मनिर्भर
– हितग्राही सम्मेलन में मिला चेक
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के पुरानी अनाज मंडी में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूह लक्ष्मी समूह ग्राम झूड ग्राम पंचायत तानपुर को 10 लाख रुपए का चेक नगद साख सीमा के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।
महिला समूह को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से नगद साख सीमा से यह 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। आगामी दिनों में लक्ष्मी समूह ग्राम झूड ग्राम पंचायत तानपुर की महिला समूह की सदस्य आत्मनिर्भर बन सकेंगी और मप्र राज्य ग्रामीण मिशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएंगी। शिवपुरी की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका समूह से जुड़ी करीब एक हजार महिलाएं यहां पर उपस्थित रहीं। जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद भार्गव द्वारा बताया गया की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से स्व सहायता समूह की बहनें अनाज मंडी प्रांगण में करीब 1000 महिलाओं की उपस्थिति रही जिसमें समूह की बहनों ने अपनी अपनी सफलता की कहानी सुनाई। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर तारीफ की। हितग्राही लाभ हित वितरण विभागों द्वारा किया जिसमें आजीविका मिशन के लक्ष्मी समूह ग्राम झुंड को बैंक ऑफ बड़ौदा से 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विनय तीसगांवकर, आजीविका मिशन से वि. ख. प्रबंधक देवेंद्र शर्मा, संचार प्रभारी समर्थ भारद्वाज, जितेंद्र, इसरार, अनुराग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।