जिला पंचायत सीईओ ने किया ग़ैरतगंज ब्लॉक का दौरा, विकास कार्यो का लिया जायज़ा पंचायतों में पहुंच कर किया निरीक्षण
रायसेन। शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ ने विकासखंड विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। यहां उन्होंने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिला पंचायत रायसेन की सीईओ अंजू सिंह भदोरिया ने गैरतगंज ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतो में पहुंचकर चल रहे निर्माण विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीईओ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिंहपुर, हरदौट एवं ग्राम पंचायत गढ़ी पहुंची। सिंहपुर पंचायत के बरखेड़ी गांव में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रही गौशाला को देखा। तथा निर्माण ऐजेंसी को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत हरदौट में निर्मित हो रही गौशाला एवं सामूदायिक कूप को देखा। इसे भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत एवं तकनीकी अमले को दिए। ग्राम हरदौट के शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल का निरीक्षण कर मिडिल स्कूल में चल रहे मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत गढ़ी कामधेनु गौशाला पहुंची एवं प्रगतिरत अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत कर्मियों एवं उप यंत्रियों से कहां वर्ष 2023- 24 का मनरेगा का लेवर बजट शत प्रतिशत करें।
इस मौके पर अतिरिक्त ज़िला पंचायत सीईओ वृंदावन मीणा, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री शरद तंत्रवार, जनपद सीईओ श्रीमती पूजा जैन, सहायक यंत्री मनरेगा खुलेश कुमार, सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, सिंहपुर सरपंच रघुराज पटेल, हरदौट सरपंच जगदीश धाकड़, उप सरपंच बृजेश कुमार जाटव,उप यंत्री सूरजभान सिंह, शुभम दुबे, रेखा लोधी, एसपीओ विकास खरे, पीसीओ कन्हैया लाल पिपरोलियां, सचिव अभय सिंह गुर्जर, जीआरएस बृजमोहन जाटव, सहित अन्य लोग मौजूद थे।