Let’s travel together.

टीम इंडिया को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर राहुल और जडेजा

0 25

ऐसा लगता है भारतीय क्रिकेट टीम का वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया को जबरदस्त झटका लगा है. विशाखापट्टनम में होने वाले अगले टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. 2 फरवरी से होने वाले इस टेस्ट के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं सेलेक्शन कमेटी ने आखिर लंबे इंतजार के बाद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को पहली बार भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है.

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार 28 जनवरी को भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान रवींद्र जडेजा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए थे. इस कोशिश में उन्होंने अपना विकेट तो गंवाया ही, साथ ही उनकी हैमस्ट्रिंग में भी परेशानी उभर आई. वहीं राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि मेडिकल टीम दोनों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

पहले टेस्ट में दिखाया था दम

रवींद्र जडेजा और राहुल ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में दमदार बैटिंग की थी. राहुल ने पहली पारी में 86 रन बनाए थे, जबकि जडेजा ने 87 रन बनाए थे. जडेजा ने मैच में 5 विकेट भी हासिल किए थे. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज बाकी सारे खिलाड़ियों की तरह दूसरी पारी में नाकाम रहे और टीम इंडिया सिर्फ 202 रनों पर ढेर हो गई थी और मुकाबला हार गई. उस हार के बाद इन दोनों की चोट टीम इंडिया के लिए और बड़ा झटका है.

पहली बार सरफराज को मौका

इन दोनों की चोट के बाद BCCI ने 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है. सेलेक्शन कमेटी ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में जगह दी है. इसमें सरफराज खान को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है. डॉमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बरसाने के बावजूद सरफराज की अनदेखी के कारण काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन अब उनका इंतजार भी खत्म हो गया है. वहीं सुंदर की फिर से टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ भी फिर से स्क्वॉड में लौटे हैं और डेब्यू की उम्मीद करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811