मंदसौर, पिपलियामंडी। पिपलियामंडी में तीन माह पहले मंडी व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित आलोट के भय्यू को बही पार्श्वनाथ फंटे से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। इसके पास से लूट के 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। तीन आरोपितों ने मिलकर मंडी व्यापारी से 38.90 लाख रुपये से भरा बेग लूटा था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर 36 लाख रुपये जब्त कर लिए थे।
मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि 3 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे कृषि उपज मंडी में 43 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र कन्हैयालाल जैन निवासी मूंदड़ा कालोनी पिपलियामंडी के सर पर बेसबाल के डंडे से वार कर 38.90 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे।