Let’s travel together.

तीन माह से फरार पांच हजार का इनामी आरोपित गिरफ्तार, मंडी व्‍यापारी से लूटे थे 38.90 लाख रुपये

0 21

मंदसौर, पिपलियामंडी। पिपलियामंडी में तीन माह पहले मंडी व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित आलोट के भय्यू को बही पार्श्वनाथ फंटे से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। इसके पास से लूट के 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। तीन आरोपितों ने मिलकर मंडी व्यापारी से 38.90 लाख रुपये से भरा बेग लूटा था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर 36 लाख रुपये जब्त कर लिए थे।

मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि 3 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे कृषि उपज मंडी में 43 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र कन्हैयालाल जैन निवासी मूंदड़ा कालोनी पिपलियामंडी के सर पर बेसबाल के डंडे से वार कर 38.90 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस द्वारा इस मामले में 25 वर्षीय अरबाज पुत्र साबिर खां पठान निवासी नाहर सैय्यद मंदसौर एवं 24 वर्षीय असलम पुत्र आबिद मेव निवासी खाजपुरा हाल मुकाम पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर लूट की रकम 36 लाख रुपये, फरियादी का बेग, एक पिस्टल व एक जिंदा राउंड तथा लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकल जप्त की थी।
थाना प्रभारी पिपलियामंडी नीरज सारवान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक बौरासी एवं उनकी टीम द्वारा लूट में फरार आरोपित भय्यू उर्फ मुबारिक पुत्र नूर मोहम्मद निवासी विकमगढ़ आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूट के 90 हजार रुपये भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपित पर एसपी द्वारा 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपित को पकड़ने में प्रआ आशीष बैरागी, साइबर सेल मंदसौर एवं प्रआर धीरेंद्रसिंह, आरक्षक जुगलकिशोर, आरक्षक चालक सुंदरसिंह का भी सहयोग रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811