पीएम मोदी के आह्वान पर संसद केपी यादव भी धार्मिक स्थलों पर चलाए जा रहे स्वछता अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
– मंदिर प्रांगण को स्वच्छ बनाए रखने और घर-घर दीपक जलाने का दिया संदेश
– सांसद केपी यादव ने धार्मिक स्थलों पर चलाया स्वच्छता अभियान
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विभिन्न मंदिरों में साफ सफाई और सेवा कार्य के लिए आवाहन पर संसद केपी यादव ने भी बामोरकला में पहुंचकर यहां पर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और अपने अन्य साथी कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर की साफ सफाई की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विभिन्न मंदिरों में चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संसद की भी यादव ने भी धार्मिक स्थान में मंदिरों पर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।
इसी क्रम में क्षेत्रीय सांसद तलावाली मंदिर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने समस्त मंदिर प्रांगणों को स्वच्छ बनाए रखने का और घर-घर दीप जलाने का संदेश दिया। इस मौके पर सांसद केपी यादव ने अरसे से कस्बे में राष्ट्रीयकृत बैंक की मांग को लेकर कहा कि वह जल्दी पूरी होगी।