देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
विश्व धरोहर स्थल सांची में इक्वेशंस द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । जिसमे युवाओं तथा बच्चो ने अपनी पतंगों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 112, 1098 और पुलिस सहायता नंबर 100 डायल का संदेश लिखकर पतंग को उड़ाया। पतंग महोत्सव का उद्देश्य पतंग के माध्यम से व्यपाक रूप से बाल सरंक्षण का संदेश पहुँचे ओर सुरक्षित पर्यटन स्थल बनाया जा सके।
बच्चों और युवाओं ने इको फ्रेंडली पतंग बनाई जिसमें पेपर का उपयोग किया गया।और बिना धार वाले धागे का उपयोग किया। पतंग महोत्सव में इक्वेशंस से सुरजभान सिंह ठाकुर , अंजली शर्मा , साधना राठी, तथा वोलेंटियर मीनाक्षी ठाकुर, कृष्णभान यादव, सुहानी शर्मा, छोटी बाई सूर्यवंशी का सहयोग रहा।