Let’s travel together.

गौरी खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उनका भाई शाहरुख खान को मारना चाहता था

0 35

शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं और वह जो भी करते हैं वह सुर्खियों में आ जाता है। वह और उनकी पत्नी गौरी खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल हैं। वे जहां भी जाते हैं, सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं और अपनी हर उपस्थिति से ध्यान खींच लेते हैं। गौरी खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्योंकि दोनों का विवाह अंतरजातीय था (शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू)  इसलिए उनका परिवार इसके सख्त खिलाफ था।

गौरी ने आगे कहा, उनका भाई, जो उससे डेढ़ साल बड़ा है, जब भी वह खान को गौरी की ओर देखता हुआ पाता तो उत्तेजित हो जाता। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ”वह (विक्रांत) बहुत शांत, शांत स्वभाव का लड़का है, लेकिन जब भी उसने शाहरुख को देखा, तो उसे लाल ही देखा। वह मुझे लेकर बहुत पजेसिव था और जब भी वह शाहरुख को मेरी ओर देखते हुए पाता था तो उसके मन में हत्या का भाव आ जाता था।
वह चिल्ला कर कहता था, ‘मैं तुम्हें पीट-पीटकर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा, मैं तुम्हें कुचल डालूंगा” गौरी ने जह भी बताया कि इन धमकियों ने उस वक्त शाहरुख को बहुत परेशान किया होगा, लेकिन चूंकि वह मेरा भाई था, इसलिए शाहरुख सिर्फ सिर हिलाकर कहते थे, ‘हां, हां, आप जो भी कहें।’ शाहरुख से उनकी मुलाकात कैसे हुई, इसका खुलासा करते हुए गौरी ने कहा, ”मैं शाहरुख से तब मिली थी जब मैं नौवीं कक्षा में थी और वह बारहवीं में थे।

उसी साल, उसी महीने विक्रांत की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड से भी हुई। उसके लिए किसी लड़की को डेट करना ठीक था, लेकिन मैं शाहरुख को पसंद करने की हिम्मत भी नहीं कर सकती थी। विक्रांत को शाहरुख खान को स्वीकार करने में चार साल लग गए थे। बता दें कि शाहरुख खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी। उस वक्त शाहरुख खान 26 साल के और गौरी 22 साल की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811