इंदौर में स्कूल बंक मारकर पांच दोस्त घूमने निकले। पिकनिक के दौरान एक की डूबने से मौत हो गई तो दोस्त उसे निकालने की बजाय कहीं और घूमने चले गए। उन्होंने दोस्त की मौत की सूचना किसी को नहीं दी। बाद में पुलिस ने तहकीकात करते हुए उनसे सच निकलवाया तो सभी हैरान रहे गए। मृतक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को सेंट पॉल स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले पांच दोस्तों ने स्कूल से बंक मारा। सभी स्कूटी पर सवार होकर इंदौर से 50 किलोमीटर दूर तिंछा फॉल घूमने निकल गए। शाम को इनमें से एक बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। फिर पुलिस को सूचना दी। काफी पड़ताल के बाद सामने आया कि उस बच्चे की मौत हो चुकी है।
पुष्प नगर में रहने वाला 17 साल का इनोक पुत्र आनंद टोपनो अपने अन्य दोस्त सलमान खान, मोहम्मद बंदूकवाला और दो भाई अरमान और वर्धमान वर्मा के साथ बंक माकर घूमने निकला था। सभी दोस्त जब तिंछाफॉल पहुंचे तो इनोक ने पानी में गोता लगाया लेकिन वो बहुत देर तक बाहर नहीं आया। इनोक के डूब जाने पर बाकी दोस्त डर गए और फिर बचने के लिए एक प्लान तैयार किया।
इनोक के डूबने की सूचना किसी को दिए बिना चारों इंदौर वापस आए। यहां वे रालामंडल अभयारण्य में टिकट खरीद कर घूमते रहे। फिर शाम को सभी घर पहुंच गए। इनोक की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ शुरू की। साथ बंक मारने वाले दोस्तों से जब पूछताछ की गई तो पहले तो उन्होंने रालामंडल का टिकट दिखाकर सच छिपाने की कोशिश की। लेकिन बातचीत के दौरान फिर उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बता दी। पुलिस तिंछा फॉल पहुंची तो किनारे पर स्कूल यूनिफार्म दिखा। तलाशी के बाद रात को शव बरामद कर लिया गया।
पिता अपनी लोडिंग गाड़ी में लेकर पहुंचे अपने बच्चे का शव
शव को निकालने के बाद जिला अस्पताल जिस गाड़ी में लेकर आया गया उसे उसके पिता ही चला रहे थे। मां सेंट पाल स्कूल में अकाउंटेंट का काम करती थी। पिता कई समय से लोडिंग गाड़ी चला कर अपने घर को चलाने का काम करते हैं लेकिन उनके जीवन का इकलौता सहारा भी छिन गया है।