रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
दमोह स्थानीय रेल्वे स्टेशन परिसर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्रमिक हड़ताल जारी रही।
वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ के बैनर तले रेल कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे, सभी कार्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जावे। एनपीएस में कोई गारंटी नहीं है यह स्कीम शेयर मार्केट पर आधारित है और पूर्णतः असुरक्षित है। उपरोक्त भूख हडताल जेएफआरओपीएस एवं एनएफआईआर के आह्वान पर संपूर्ण देश में की जा रही है ज्वाइंट फोरम आफ रिस्टोर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले 16 कर्मचारी संगठन नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेल्वे मेन एवं वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ द्वारा जबलपुर,भोपाल एवं कोटा मंडल में हड़ताल का आहवान किया गया। उपरोक्त हड़ताल में डबल्यूसीआरएमएस दमोह के सचिव राम प्रकाश शुक्ला, रविन्द्र ठाकुर,चंद्रभान पटेल, मनोहर सिंह ठाकुर, जितेन्द्र यादव, महमूद,प्रदीप पटेल आदि उपस्थित रहे।