प्यार और जंग में सब जायज है कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक में देखने को मिला। जहां अपने प्यार को जीवनसाथी बनाने के लिए एक गौरी मेम सात सुमद्र पार भारत आई और अपने प्रेमी चंदन संग सात फेरे लेकर उसे अपना जीवन साथी बनाया।
दरअसल, कर्नाटक राज्य के उडुपी जिले के कुंडापुरा तालुक के ग्रामीण हिस्से अजरी के करिमाने सुवर्णा और पंजू पुजारी का बेटा चंदन जर्मनी की एक लड़की से प्यार कर बैठा। बता दें कि चंदन जर्मनी की एक कंपनी में काम करता है उसे वहां की कैरिन से प्यार हो जाता है और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और शादी का फैसला किया। चंदन और कैरिन ने शादी के परिवार वालों से बात की और दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए एक -दूसरे से चर्चा कर शादी के लिए राजी हो गए।