सीएम आवास खाली करने से पहले शिवराज ने कहा-पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया व मामा के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास खाली कर दिया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ देर में सीएम हाउस छोड़कर B8 74 बंगले में शिफ्ट हो गए। नए आवास पर शिवराज प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,
मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।… pic.twitter.com/afASPJ90wG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2023