इंदौर। सेंट्रल जेल में खुंखार अपराधी जुबैर से मोबाइल मिलने के मामला गंभीर हो गया है। जेल मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने उसकी जेल बदलने की रिफारिश की है। जुबैर जेल प्रहरियों से भी विवाद करता है। इसके पूर्व भी उसे भोपाल से शिफ्ट किया गया था।
करीब पांच दिन पूर्व चक्कर अधिकारी इंद्ररसिंह नागर ने कुख्यात अपराधी जुबैर मौलाना से सिम और मोबाइल जब्त किया था। जुबैर बैरक नंबर 7 में बंद है। तलाशी लेने वाले प्रहरी ललितकुमार और बलराम से उसने विवाद भी किया। जेल अफसरों ने मामले की भोपाल में रिपोर्ट भेजी और जेल शिफ्ट करने की सिफारिश की। इस घटना के बाद जेल मुख्यालय ने उन कैदियों का रिकार्ड मांगा जो जेल में अशांति फैलाते हैं।