-महिलाओं के साथ किया नृत्य
-सारागांव में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
होली मिलन समारोह हो फाग गीतो की धुन गूंज रही हो और रंग गुलाल उड़ रहा हो तो भला कौन होगा जिसके पांव थिरकेंगे नहीं फिर भले वह विधायक ही क्यों न हों होली के रंग में अपनी ग्रामीण महिलाओं के साथ नृत्य कैंसे नहीं करती
ऐंसा ही हुआ धरसीवां के सारागांव में अवसर था होली मिलन समारोह का बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं जनप्रतिनिधि होली मिलन में पहुचे मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा सहित सभी ने एक दूसरे को सुखा रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं थी होली मिलन समारोह में रंग गुलाल के साथ फाग गीतों की धुन शुरू हुई ग्रामीण महिलाएं सभी जमकर नृत्य किये और अपनी तिहार धर्म संस्कृति का भरपूर आनंद लिए ग्रामीण महिलाओं को नृत्य करते देख क्षेत्रीय विधायक भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने भी ग्रामीण महिलाओं के साथ फाग गीतों पर नृत्य किया और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा कहा कि होली मिलन समारोह समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है इस पर्व में हम सभी को आपसी मनमुटाव को पीछे रखकर त्योहार को मनाना चाहिए।