हेमेंद्र नाथ तिवारी उज्जैन
31 दिसंबर संध्या तक लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सभी मार्गों से उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूर्ण लाभ अर्जित किया इस दौरान रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। निजी वाहनों से भी श्रद्धालुओं को आने का क्रम अनवरत जारी है ।
आज 1 जनवरी को बाबा महाकाल के दर्शन महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने प्रति श्रद्धालू 40 मिनट में करवाए जाने की व्यवस्था की है इसी के मद्देनजर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में सामान्य वी वी आई पी बुजुर्ग दिव्यांग सभी के लिए अलग व्यवस्था बनाई है। अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाने के लिए ₹250 की शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई है ये लगभग 5 जनवरी तक की बंद रहेगी। 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए 10 स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थलों से दर्शनार्थियों के लिए महाकालेश्वर मंदिर तक जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।