Let’s travel together.

गुना  हादसे के बाद  एक्शन मोड में सरकार: राज्यमंत्री नरेंन्द्र शिवाजी पटेल ने बस रूकवाकर किया निरीक्षण

0 68

-ड्राइवर को दी समझाइश, यात्रियों से पूछा हाल-चाल ,

नियम‌ का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों पर होगी सख्त कार्रवाई – राज्यमंत्री पटेल

शिवलाल यादव रायसेन

प्रदेश के गुना जिले में हुए ह्रदय विदारक सड़क हादसे के बाद डॉ मोहन सरकार बसों के विरुद्घ अब एक्शन मोड पर है।
गुना जिला मुख्यालय पर बस डंपर के भीषण सड़क हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार एक्शन मूड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव की कार्रवाई के बाद प्रशासन सहित सरकार के पूरे मंत्री भी भी अलर्ट मोड पर है। भोपाल से बरेली आते समय मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उदयपुरा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल ने एनएच- 45 सड़क मार्ग से भोपाल जा रही बस को रास्ते में रोक कर बस का निरीक्षण कर फिटनेस परमिट नकी जांच की।

बस में सवार सभी यात्रियों से हाल-चाल जाना एवं बस ड्राइवर को भी सख्त हिदायत दी कि बस को तेज रफ्तार में ना चलाएं। क्योंकि बस में सवार यात्राओं की जिंदगी ड्राइवर चालक के हाथ में होती हैं ।सावधानी पूर्वक बस को चलाएं और सभी दस्तावेज और बस चलाएं।साथ ही तमाम दस्तावेज भी कंप्लीट रखे | राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुना में हुए बस हादसे में कई जिंदगी है चली गई ।उक्त सड़क दुघर्टनाबड़ी दुखद है ।ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो। जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव काफी संवेदनशील है | सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन का पालन न करने वाले बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई होगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811