-10 वाहनों पर 25,500 का चालन वसूला
हेमेंद्र नाथ तिवारी उज्जैन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार जिला परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष कुमार मालवीय के नेतृत्व में जिले में संचालित हो रही 80 यात्री बसों एवं स्कूली वाहनों की जांच की ।
जांच के दौरान 10 बसे में निर्धारित मानक के अनुसार संचालित नहीं पाए जाने पर उन वाहनों पर 25 हजार 500 रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूला गया । सघन जांच के दौरान पाया गया कि 3 यात्री बसें बिना वैध परमिट एवं फिटनेस के संचालित होना पाई गई । इसके उपरांत उक्त 03 यात्री बसो को जप्त किया ।