सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
सांकरा निको।सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल विहारी बाजपेयी को ययद करते हुए भाजपाइयों ने कहा कि अटल जी सही मायने में भारत रत्न थे उन जैंसे नेता बहुत कम होते हैं उन्होंने भारत को भारत बनाने में लोकतंत्र की मजबूती में भारत के विकास में अपने जीवनकाल में अहम योगदान दिया इसीलिए उन्हें दलगत से ऊपर उठकर हर व्यक्ति हर दल के लोग आज भी मानते हैं वह भारतीयों के दिल मे अमर हैं ।
यह बात सोमवार को सांकरा स्थित अटल चौक में अटल जी की जयंती मनाते हुए भाजपा नेता पंडित सुधीर शर्मा राजा महाराज, नोहर वर्मा दाऊ ने कही स्व, अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा मोर्चा धरसींवा मंडल अध्यक्ष श्री नोहर सिंह वर्मा पंडित सुधीर शर्मा खुबचंद निषाद बिका राम साहू वेदप्रकाश धीवर राजु भतपहरी गणेश धीवर शिव धीवर हिरु यादव सुरेश यादव अश्वनी साहू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।।