मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलामतपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सेकंड चांस प्रोग्राम की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया , जिसमें गणित की विशेष रोचक गतिविधियां छात्राओं द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिखाई गई, ऐसे वर्गों का वर्गमूल निकलना कॉन के नियम घड़ी के माध्यम से समय को बताना इत्यादि। माध्यम से सभी छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रेजेंटेशन दिया। छात्राएं बहुत ही उत्सव दिखाई दी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा सेकंड चांस प्रोग्राम के छात्राओं को ब्यूटी केयर के बारे में बताया गया।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आरती वर्मा द्वारा सभी छात्राओं को अटल ट्रैकिंग एप्स के बारे में विस्तार से समझाया गया और छात्राओं को मार्गदर्शन किया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य गोयल सर आरती वर्मा और सभी शिक्षक गढ़ का सहयोग प्राप्त हुआ, सेकंड डांस प्रोग्राम से टीम लीडर अमृता सोलंकी स्टेट कंटेंट ट्रेनिंग एसोसिएट नित्या चक्रवेश फैकल्टी प्रशांत अहिरवार और मुस्कान गौर उपस्थित रहे।