सुरेंद्र जैन रायपुर
धरसीवा से लगातार तीन बार विधायक रहे बरिष्ट भाजपा नेता देवजीभाई पटेल ने मंगलवार को विष्णुदेव साय से मुलाकात की ।इस अवसर पर उन्होंने साय को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकाननाएँ दी
भाजपा देगी कुशल शासन प्रशासन
पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में कुशल शासन प्रशासन देगी उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में जिस तरह अपराध बढ़े विशेषकर गांव गांव में लूटपाट की घटनाएं चाकूबाजी चोरी की घटनाएं अवैध रूप से गांव गांव गली गली शराब की बिक्री हुई उससे आम जनमानस इतना भयाक्रांत था विशेषकर महिलाएं इतनी भयभीत रही कि जैंसे ही चुनाव हुए तो मतदान के दिन मतदाताओं ने अपनी सारी नाराजगी दृर कर ली और प्रदेश में भाजपा को बहुमत दिला दिया
महान तपस्वियों का आशीर्वाद जनसेवा की शक्ति देता है
देवजी भाई पटेल ने कहा कि भाजपा का एक जमीनी कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी तक महान तपस्वियों से आशीर्वाद लेकर देशोन्नति में लगे हुए हैं महान तपस्वी ऋषि मुनियों के दर्शन कर कोई भी कार्य किया जाए तो निश्चित ही सफलता मिलती है भाजपा शुरू से ही हर धर्म का ऋषि मुनियों के सम्मान करतीआ रही है