Let’s travel together.

सांची में आयोजित होने वाली रामलीला की तैयारी जोरों पर,18 जनवरी से प्रारंभ होगी रामलीला

0 31

 देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामलीला समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले रामलीला मेले की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है इस रामलीला में जहां रामलीला का मंचन किया जाता है वहीं मेला आयोजित किया जाता है जो भव्य होता है । इस रामलीला में जनसमुदाय उमड़ पड़ता है ।
जानकारी के अनुसार नगर में आयोजित किए जाने वाले रामलीला मैदान में रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है इस कार्यक्रम को लेकर पहले भी रामलीला मैदान में रामलीला समिति की बैठक आयोजित की जा चुकी है तथा रामलीला को भव्यता प्रदान करने आज फिर बैठक आयोजित हुई इस बैठक में तैयारी का जायजा लिया तथा मेले में भव्य आयोजन को लेकर चर्चा की गई इस मेले का शुभारंभ 18 दिसंबर को भगवान गणेश की स्थापना के साथ पूजा अर्चना कर किया जाएगा तथा यह मेले का समापन 5 जनवरी 24 को होगा रामलीला समिति के अनुसार 18-12-23 को भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर स्थापना के साथ शुभारंभ होगा । 19दिस मंगलवार को शिव विवाह नारद मोह का मंचन होगा 20 दिस बुधवार को भगवान राम जन्म विश्वामित्र आगमन ताड़का बध यज्ञरक्षा का मंचन होगा 21 दिस गुरुवार को अहिल्या उद्धार जनक पुर भ्रमण वाटिका मिलन की लीला का मंचन किया जाएगा । 22 दिस शुक्रवार धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद एवं 23दिस शनिवार राम बारात एवं राम विवाह 24 दिस रविवार कैकयी के दो वरदान श्री राम वनवास की लीला मंचन 25 दिसंबर सोमवार केवट संवाद दशरथ मरण भरत मिलाप एवं 26 दिस मंगलवार पंचवटी वास सूपर्णखा नाक कान भंग खर-दूषण वध 27 दिस बुधवार सीता हरण जटायु उद्धार 28 दिस गुरुवार शिवरी मिलन सुग्रीव मेत्री बाली वध 29दिस शुक्रवार माता सीता की खोज लंका दहन 30 दिस शनिवार विभीषण शरणागति सेतु बंध शिव स्थापना अंगद रावण संवाद 31 दिस रविवार लंका पर आक्रमण सेना युद्ध लक्ष्मण शक्ति एवं 1 जनवरी 24 सोमवार सेना युद्ध कुंभकर्ण वध एवं 25 फिट लंबे कुंभकर्ण पुतला दहन 2 जन मंगलवार सेना युद्ध मेघनाद वध 3 जनवरी बुधवार सेना युद्ध अहिरावण वध 4जन गुरुवार नारायनतक वध श्री राम रावण युद्ध एवं रावण वध विभीषण राज्याभिषेक तथा 5जन शुक्रवार श्री राम राज्याभिषेक के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जायेगा । इस रामलीला में नगर के ही युवा विभिन्न पात्रों की भूमिका में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ता है इस कार्यक्रम का आंनद देश-विदेश के पर्यटक भी उठाते दिखाई देते हैं इस मेले में बाहरी दुकानदारों द्वारा अपनी विभिन्न सामग्री की दुकान लगाते हैं इस कार्यक्रम में नगर परिषद प्रशासन द्वारा साफ-सफाई पानी व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था सुचारू बनाने में सहयोग करते हैं तथा विद्युत मंडल कर्मचारी बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने में सहयोग देते हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनाने में पुलिस प्रशासन सहयोग करता है इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811