Let’s travel together.

धार्मिक आयोजन में पिछोर के भाजपा प्रत्याशी को बता दिया विधायक, दर्ज हुई एफआईआर

0 86

 

-चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा के चर्चित नेता प्रीतम लोधी को बताया दिया गया विधायक

– सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल हुआ तो हुआ मामला दर्ज

रंजीत गुप्ता शिवपुरी 

शिवपुरी जिले के सिरसौद में 17 दिसंबर को होने जा रहे राम जानकी विवाह महोत्सव कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को विधायक पिछोर बताए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। अब पुलिस ने इस मामले में कार्ड छापने वाले प्रिटिंग प्रेस संचालक पर मामला दर्ज कर लिया है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान कार्ड पर पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को विधायक पिछोर बता दिया गया और उनका फोटो प्रकाशित कर उसके नीचे विधायक पिछोर लिखा गया। यह यह मामला तूल पकड़ा और संबंधित कार्यक्रम के आयोजकगण सवालों के घेरे में आए तो आयोजक मंडल के अतर सिंह लोधी ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि हमने तो पिछोर से भाजपा प्रत्याशी लिखकर दिया तो प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से मिस्टेक हुई है। अब चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस तरह का आमंत्रण पत्र छप जाने के बाद धार्मिक आयोजन के आमंत्रण कार्ड पर भाजपा प्रत्याशी को विधायक लिखने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालक के खिलाफ करैरा तहसीलदार की शिकायत पर अमोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्रीतम लोधी को बताया दिया गया विधायक-

शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग की ग्राम पंचायत सिरसौद में 17 दिसम्बर को भगवान राम और माता जानकी की शादी का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। इसी दौरान इस आमंत्रण पत्र पर पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी को बताया गया है जबकि पिछोर से वर्तमान विधायक केपी सिंह हैं। इस इस आमंत्रण पत्र में वाकायदा पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और उनकी धर्म पत्नी की फोटों भी लगाया गया है, साथ ही नाम के नीचे प्रीतम लोधी को पिछोर विधायक लिखा गया है। वहीं इसी आमंत्रण कार्ड में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को पूर्व विधायक बताया गया है जबकि वह में वर्तमान कोलारस विधायक हैं।

मामला ने तूल पकड़ा तो दर्ज हुई एफआईआर-

इस धार्मिक आयोजन के आमंत्रण पत्र पर इस तरह से अभी चुनाव परिणाम आए नहीं हैं और पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को विधायक बता दिए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया। सोशल मीडिया पर उक्त आमंत्रण कार्ड वायरल हो गया इसके अलावा और भी क्षेत्रों में इस कार्ड को संबंधित आयोजन समिति ने वितरित कर दिया। आयोजकों ने जिले के कई क्षेत्रों मेंये त्रुटि भरे कार्ड बांट दिए। अब इस इस मामले में आयोजक मंडल की ओर से सरपंच अतर सिंह लोधी का कहना है कि यह प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण हुआ है उनके द्वारा प्रीतम लोधी को भाजपा प्रत्याशी लिख के दिया गया था। आयोजन समिति ने पल्ला झाड़ लिया। अब आचार संहिता लागू होने के चलते प्रिंटिंग प्रेस की यह गलती आचार संहिता के उलंघन के दायरे में आती है इसी के चलते तहसीलदार की शिकायत पर अमोला थाना पुलिस ने सिरसौद गांव के प्रिंटिंग प्रेस के संचालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811