मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
बुधवार को खनिज विभाग ने भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर बिना रॉयल्टी की 407 दो गाड़ी पकड़ी
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर खनिज विभाग को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रोड पर बिना रॉयल्टी के ईट परिवहन किया जा रहा है। इस पर खनिज विभाग ने बुधवार को कार्रवाई की। जिसके अंतर्गत 407 ईट से भारी दो गाड़ी को पड़कर स्थानीय चौकी दीवानगंज में रखवाइए। आगे की कार्रवाई की जा रही है खनिज विभाग के अधिकारियों को कहना है कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी इससे पहले भी 407 ईट से भरी दो गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post