– शिवपुरी भाजपा जिला अध्यक्ष का दावा की जिले की पांचों सीटें भाजपा जीत रही है
– मतगणना से पहले अपने-अपने दावे
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दावा किया है कि जिले की पांचों विधानसभा सीटें भाजपा जीत रही है। एक बातचीत के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दावा किया की लाडली बहनों का आशीर्वाद भाजपा को भरपूर मिला है। इसके कारण भाजपा जीत रही है। उन्होंने कहा कि इस वोटिंग से लोकतंत्र मजबूत हुआ है ऐतिहासिक मतदान हुआ है। लाडली बहना, मजदूर, गरीबों, किसानों का समर्थन भाजपा को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनहितैषी व जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण अच्छी वोटिंग हुई है और इसका लाभ भाजपा को मिलेगा।
कांग्रेसियों द्वारा शिवपुरी जिले की कम से कम तीन सीटें जीतने के दावे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कि मुझे कांग्रेसियों के द्वारा किए जा रहे हैं इस दावे को लेकर कुछ जानकारी नहीं है लेकिन मेरा दावा है कि भाजपा शिवपुरी जिले की पांचों सीटें जीत रही है। गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इन पांचों विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को 79 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2018 के मुकाबले इस साल 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान पांचों सीटों पर हुआ है। अब 3 दिसंबर को शिवपुरी जिले में मतगणना का काम होगा। शिवपुरी के पीजी कॉलेज में पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना का काम किया जाएगा। अब 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।