जमकर लगे भारत माता की जय और देश का सैनिक जिंदाबाद के नारे
हरी साहू बेगमगंज रायसेन
बेगमगंज रायसेन।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिलवानी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 143 के बेगमगंज नगर में चुनाव में स्पेशल ड्यूटी में उत्तराखंड से आए पीएसी जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई जिन्होंने सिलवानी विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अहम भूमिका निभाई ऐसे जवान को उनके गृह निवास रवाना करने के लिए जहां प्रशासन ने जिला मुख्यालय से एंबुलेंस भेजी और एडिशनल एसपी ने आकर पुष्प चक्र अर्पित किया वहीं शहर के हिंदू और मुसलमानो ने मिलकर जवान के पार्थिव शरीर को शहर की गौरवमयी परंपरा का निर्वहन करते हुए अश्रुपूर्ण विदाई दी।
सैकड़ो लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे के नारे बुलंद किए। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी संतोष सिंह, सहित स्थानीय पुलिस बल और पीएसी के कमांडर व स्टाफ के जवान मौजूद थे पीएसी की कमांडर ने बेगमगंज शहर के लोगों का गौरवशाली व्यवहार एक सैनिक के प्रति देखा तो उनकी आंखें नम हो गई। सैनिक के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से रवाना करते समय उन्होंने शहर वासियों का आभार व्यक्त किया विशेष कर पत्रकार हरि साहू, रजनीश रावत का जिन्होंने इसका आयोजन किया था।
( उत्तराखंड ) निवासी PAC के जवान नरेंद्र राम के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गृह नगर जिस शव वाहन से भेजा गया है उसे युवाओं द्वारा फूलों की लड़ियों से सजाया गया, 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सिविल अस्पताल के सीबीएमओ अनिल कुमार, डॉक्टर संदीप यादव, जितेन्द्र तोमर एव स्टाफ ने भी पूर्ण सहयोग किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बेगमगंज शहर की इस गौरवशाली परंपरा को देखा तो बरबस कह उठे कि ऐसा मंजर पहली बार देखा है। भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर उसे उभरता करते हुए सैनिक के पार्थिव शरीर को रवाना किया।