– जनता हुई बेकाबू, पुलिसकर्मी भी वीडियो बनाते नजर आए
– अंतिम दिन प्रचार में आई डांसर सपना चौधरी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ऐबरन सिंह गुर्जर के प्रचार के लिए मशहूर डांसर सपना चौधरी भी आई। मशहूर डांसर सपना चौधरी ने शिवपुरी में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में एक आमसभा की। इसके अलावा मंच पर ठुमके भी लगाए। इन ठुमको के बीच डांसर सपना चौधरी को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। जनता को संभालने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। मंच पर जब सपना चौधरी डांस कर रही थी तो दौरान ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी भी सपना चौधरी का डांस करते का वीडियो बनाते हुए नजर आए।
पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा-
शिवपुरी के प्राइवेट बस स्टैंड पर बसपा उम्मीदवार ऐबरन सिंह गुर्जर के समर्थन में यह सभा आयोजित की गई थी जिसमें मशहूर डांसर सपना चौधरी को बुलाया गया था। सपना चौधरी के आने के बाद यहां पर उन्हें और उनका डांस देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को यहां मोर्चा संभालना पड़ा।
चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा था-
शिवपुरी में सपना चौधरी को देखने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड पर जहां सभा स्थल था वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी खाकी वर्दी में मंच के आसपास खड़े हो गए जिससे कोई अव्यवस्था ना हो। मंच पर पुलिसकर्मी सुरक्षा करते हुए देखे गए। वहीं मंच के सामने कुछ पुलिसकर्मी तो अपने मोबाइल से डांसर सपना चौधरी के वीडियो बनाते हुए नजर आए।