Let’s travel together.

एक दूसरे के नहले पर दहला जड़ते मोदी और राहुल-अरुण पटेल

0 129

 

आलेख

अरुण पटेल

मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान पूरे चरम पर पहुंच कर उसका शोर-शराबा 15 मार्च शाम को थम जायेगा इसलिए आरोप-प्रत्यारोप एवं शाब्दिक प्रक्षेपास्त्र छोड़ने की तेज गति अंतिम क्षणों में चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी प्रचार अभियान में आमने-सामने आ गये हैं और एक-दूसरे के नहले पर दहला लगाने का कोई अवसर हाथ से नहीं जाने दे रहे। जहां तक चुनाव जीतने का सवाल है राहुल गांधी ने 150 सीटों पर कांग्रेस के जीतने का दावा किया है तो भाजपा नेतागण 150 पार का नारा लगा रहे हैं। किसके दावे में कितना दम है इसका फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में 17 नवम्बर को मतदाता बंद कर देंगे और 3 दिसम्बर को मतगणना के साथ ही यह पता चल जाएगा कि मतदाता के गले आखिर किसकी बात उतरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बड़वानी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस आपसे सोने का महल बनाने का दावा कर सकती है और फिर आलू से सोना निकालने का कहेंगे। संपन्न राज्य को भी कांग्रेस बीमारु प्रदेश बना देती है। राहुल गांधी ने राजधानी भोपाल में डेढ़ घंटे का रोड-शो किया और नीमच एवं टिमरनी में भी प्रचार किया। भोपाल में रोड-शो के बाद नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 145 से 150 तक सीट आना चाहिए । उन्होंने टिमरनी में कहा कि 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हमने डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान किया था और तब ही भाजपा और बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने आपकी सरकार आपसे चोरी कर ली। विधायकों को पैसा देकर भ्रष्ट सरकार को वापस ले आये।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इस समय चोरी की सरकार है । भाजपा की सरकारें अदानी जैसे उद्योगपतियों के लिए चलाई जाती हैं इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार देने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों व व्यापारियों को खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नीमच में किए गए इस दावे पर तंज करते हुए कहा कि हमने प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां खोली हैं क्या ये फैक्ट्रियां किसी को नजर आईं। पहले कहा था कि 15 लाख रुपये एकाउंट में डाल देंगे, काले धन को मिटा देंगे।
जातिगत जनगणना केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर करने का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते थे वहां कहते थे कि मैं ओबीसी हूं और जबसे मैंने जाति जनगणना करने की बात कही है तबसे वे कहने लगे हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है सिर्फ गरीब हैं, देश में केवल एक ही ओबीसी है नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए चुनावी सभाओं में कहा कि कांग्रेसी नेता मध्यप्रदेश को अंधेरे कुएं में धकेलने के लिए जिम्मेदार हैं। भाजपा मध्यप्रदेश को अंधकार से बाहर निकाल कर लाई, जहां-जहां से कांग्रेस साफ हुई है वहा-वहां खुशहाली आई और जहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनी वहां फिर से समृद्ध राज्य भी संकट में घिर गये हैं। मोदी का कहना था कि मध्यप्रदेश भाजपा का संकल्प पत्र प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा और गरीबों को मजबूत करेगा, ये भाजपा का ट्रैक रिकार्ड है कि वह जो कहती है वह करके दिखाती है। आप लिख कर रख लीजिए आपसे किए गए सारे वादे पूरे होंगे और यह मोदी की गारंटी है। उनका आरोप है कि कांग्रेस शासित राज्यों में काली कमाई के ढेर निकल रहे हैं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस कब्जा जमाना चाहती है और सत्ता मिलते ही वह लूट का कारोबार करेगी।
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि सबसे भ्रष्ट सरकार मध्यप्रदेश की है यहां क्यों नहीं आती ईडी। मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा का दावा है कि हम हर बूथ जीतेंगे और मध्यप्रदेश में कमल ही खिलेगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कह रहे हैं कि यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का है इसलिए चुनिए कांग्रेस सरकार। अब देखने वाली बात यही होगी कि राजनेताओं के इन दावों पर मतदाता अपना हथौड़ा चलाते हुए किसके सपनों के संसार को दिवास्वप्न में में तब्दील करते हैं और किसको पांच साल के लिए सत्ता की बागडोर सौंपेंगे।

-लेखक सुबह सवेरे के प्रबंध संपादक हैं
-सम्पर्क: 9425010804, 7999673990

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811