उदयपुरा विधानसभा में बदलने लगे समीकरण
बरेली रायसेन।उदयपुरा विधानसभा में भाजपा का प्रचार रथ पूरी रफ्तार के साथ दौड़ रहा है प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल लगातार गांव-गांव जाकर जनसंपर्क के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा रहे हैं।
गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी ने ग्राम दिमाडा़, सतेहरी,किरगीखुद,छींद,इमझिरा,बिलगवां,वजनहाई,सोजनी,शोभापुर,उड़दमऊ,सुनेहरा, पटना, नयागांव में जनसंपर्क किया |इस दौरान समर्थकों ने जगह-जगह पटेल का आत्मीय स्वागत किया। विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के दौरान नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में क्षेत्र के विकास और प्रकृति के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं। नरेन्द्र पटेल ने कहा जब तक इस प्रदेश में भाजपा की सरकार है, महिलाओं काे, लाड़ली बहनाें काे और किसी भी वर्ग काे चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब से काेई भी त्योहार तंगी में नहीं मनेगा।
भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री इतने संवेदनशील हैं कि 10 तारीख का भी इंतजार नहीं करते। त्याेहार के हिसाब से राशि पहले भी पहुंच जाती है। ताकि उनकी बहनाें के चेहराें पर मुस्कान रहे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका मान और सम्मान में कोई कसर नहीं छोडूंगा। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन को विजई बनाने के लिए
भाजपा के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता पूरे मन से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और उन्होंने संकल्प लिया है कि वह भाजपा को भारी मतों से विजय श्री दिलवाएंगे ।
न्यूज़ सोर्स- रोहित चौधरी जिला सह-मीडिया प्रभारी रायसेन,मीडिया प्रबंधन प्रभारी उदयपुरा विधानसभा