Let’s travel together.
nagar parisad bareli

रेत के वैध अवैध कारोबार में हो सकता हैं कभी भी खूनी संघर्ष.

0 713

 

कमीश्नर के आदेश पर लगी रोक से तिलमिला रहे अवैध रेत माफिया..

विनोद साहू

बाड़ी। रायसेन जिले के अंतिम छोर पर वहने बाली पुण्य सलिल माँ नर्मदा नदी के सीने को छलनी करने बाले रेत माफियाओं व रेत ठेकेदार में कभी भी हो सकता हैं खूनी संघर्ष का खेल ।

क्षेत्र में रसूखदार राजनीतिक संरक्षण में चली रही बंद खदानें।
लगभग ढाई बर्ष पूर्व तत्कालीन काँग्रेस सरकार ने खनिज नीति में बदलाव करते हुए रेत भंडार क्षेत्र में एकल समूह बनाया और जिसमें नीलामी में ठेकेदार राजेन्द्र रघुवंशी ने सबसे उच्य बोली इक्हत्तर करोड़ इक्हत्तर लाख और कुछ हजार में अपने नाम कराई लेकिन उन्होंने जो दस्तावेज जमा किए उसमें नेटवर्थ
में कुछ कमी पाई गई और जबलपुर उच्च न्यायालय ने ठेका निरस्त कर दिया तभी से जिले की 56 रेत खदानें सरकारी पोर्टल और कागजों में बंद हैं लेकिन इन खदानों से पीला सोना दिनरात निकाला जा रहा जो राजनीति और प्रशासनिक संरक्षण के बगैर संभव नहीं हैं।
शिकायत पर हुई कार्यवाही से बोखलाए अवैध रेत कारोबारी।


जिले की सोजनी,केलकच्छ व घाट पिपरिया में दिन के उँजाले में भी घाटों पर पोकलेन जेसीबी मशीनें लगाकर रेत के उत्खनन की शिकायत 21 मार्च को राज्सव कमीश्नर गुलशन बावरा को दी और उन्होंने तत्काल रिपलाई दी उसी दिन कलेक्टर के र्निदेश पर खनिज अमले ने शासकीय वाहन में न आकर रात्रि दो तीन बजे के लगभग बम्हौरी थाना के पास पाइंट लगाया और तीन रेत से भरे डम्फरों को जब्त कर रेत की रायल्टी माँगी जो डम्फर ड्राइवर के पास नहीं मिली यह डम्फर सोजनी घाट से भराकर आ रहे थे मौके पर खनिज अधिकारी ने अवैध रेत परिवहन का मुकदमा दर्ज कर डम्फरों को बम्हौरी थाने को अभिरक्षा में सौंप दिया।
सीहोर ठेकेदार के गुर्गे खनिज चौकी के नाम पर मचा रहे आतंक ।
जिला खनिज अधिकारी के पत्र के पालन में बाड़ी तहसीलदार द्वारा सीहोर जिले की रेत ठेकेदार कंपनी पावर मेक को सिरवारा बायपास पर एक राजस्व अधिकारी के साथ पावर मेक कंपनी को अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए अनुमति दी गई , लेकिन पावरमेक कंपनी के गुर्गे जिन्हें महज अवैध ओवरलोड रेत व बगैर रायल्टी के डम्फऱों को चेक करना भर हैं बाकी काम राजस्व अधिकारी हैं लेकिन अमूमन ठेकेदार इतना शक्तिशाली होता हैं कि बह नियम कानून अपने जेब में रखकर घूमता हैं इस ठेकेदार का यहीं हाल नजर आया ।


गनरधारी व लठ्ठों से लेस दर्जनों गुंडों ने खनिज जाँच चौकी के अलावा शहर में व्यस्ततम चिंतामन चौराहे पर खुलेआम घूमते हुए रात में शहर के रेत कारोबारी जीतेंद्र ठाकुर अपने सहयोगी कल्लू जैन के साथ बरेली से डस्टर कार से बरेली से आ रहे थे कि पावरमेक कंपनी के गुर्गे उनकी कार रोक कर उन्हें गाली गलौज की तो बह डर कर सीधे थाने की तरफ भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को पूरी घटना सुनाई थानाधिकारी ने एसडीओपी साहब को बताया और बह चौराहे पर अपने दलबल के साथ पहुंचे और बहाँ पर बुलेरों में बैठे ठेकेदार के आदमियों से पूछताछ कर ही रहे थे एक और स्पार्कियों कार आकर रुकी उसमें भी ठेकेदार के आदमी उतरे जो पुलिस से ही सबाल जबाव करने लगे इसी बीच एसडीओपी नरेन्द्र राठोर भी मौके पर आ गए और गुंडागर्दी कर रहे ठेकेदार के आदमियों को थाने लाए और जीतेन्द्र ठाकुर की तहरीर पर सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ धारा 341/294/506 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

चोरी की रेत से बन रही बारना बाँध की रिटेनिंग वाल

बर्षाकाल में बारना बाँध के मुख्य द्वार गेट खुलने पर जहां से पानी गिरता हैं उसके कारण सामने के ऐरिया में पानी के प्रेशर से मिट्टी का कटाव रोकने के लिए लगभग बीस करोड़ की लागत से रिटेनिंग बाल का निर्माण किया जा रहा जिसमें अभी तक लगभग छह सो डम्फर रेत डल चुकी ..इस पर भी खनिज विभाग ने कार्यवाही की जो महज खनिज विभाग को ही पता हैं कि क्या हुआँ। शायद यहाँ भी 80/20 खेल हुआँ होगा 20 प्रतिशत रेत रायल्टी और 80 प्रतिशत चोरी की।

क्या होगें नाके बंद या रेत चोरी पर लगी रहेगी लगाम

वर्तमान में रायसेन जिले में रेत खदानें पूर्णतः बंद हैं सरकारी पोर्टल व कागजों में लेकिन विभाग की रश्म अदायगी कार्यवाही में रेत के अवैध खनन व परिवहन की प्रमाणित पुष्टि हो जाती हैं कि रायसेन जिले की रेत अन्य जिलों में बैखोफ बिकने जाती हैं ..रात की घटना ने अगर तूल पकड़ा तो हो सकता हैं कोई बड़ा हादसा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811