संतोष अग्रवाल सालीचौका गाडरवारा
ज्वारे घट कलश स्थापना के उपरांत सामूहिक रूप से अहिरवार समाज के समस्त जनों ने उपस्थित होकर जवारे विसर्जन में अपनी सामूहिक सहभागिता प्रदान की।
बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से नागरिक उपस्थित हुए,महिला बच्चों बुजुर्गों,युवाओं,सभी ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।