मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
नवरात्रि के आठवें दिन ग्राम जमुनिया 201मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई चुनरी यात्रा जमुनिया के भैरव मंदिर से प्रारंभ हुई जो जमुनिया के मुख्य मार्गो से होते हुए जमुनिया के राम जानकी मंदिर पर पहुंची इस चुनरी यात्रा में ग्रामीणों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता रानी के चरणों में अपनी उपस्थिति की दर्ज कराई चुनरी यात्रा में छोटे छोटे बच्चे, कन्याएं , माता, बहने नंगे पैर चलते हुए माता रानी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे चुनरी यात्रा के समाप्त होने पर राम जानकी मंदिर में आरती हुई प्रसाद का वितरण किया गया। जमुनिया में स्थित दुर्गा जी पंडाल में महा आरती का आयोजन भी किया गया।
दीवानगंज के पुराने गुरुद्वारा मंदिर में देर रात्रि महाआरती का आयोजन किया गया छोटी-छोटी कन्याओं को नो देवी रूपों में सजाकर बिठाया गया था महा आरती में छोटी-छोटी कन्याएं अपने हाथों में आरती की थाली सजाकर मां जगदंबे की आरती उतार रही थी साथ में ही माता ,बहने और भक्तगण आरती में सम्मिलित कहा
दीवानगंज के गुसाईं मोहल्ला में भी महा आरती का आयोजन किया गोसाई मोहल्ला में शिव पार्वती जी की मूर्ति विराजमान की गई है गुसाईं मोहल्ला में विराजमान शिव पार्वती की मूर्ति का यह 14 वा वर्ष से यहां हर साल शिव पार्वती जी की मूर्ति बिठाई जाती है शनिवार रात महाआरती के आयोजन पर छोटे-छोटे बच्चों को कई प्रकार की वेशभूषा में सजाकर बिठाया गया था आरती के समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया